DLW में बना है विशेष रेल इंजन, प्रदूषण रोकने में मिलेगी मदद
वाराणसी : दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अन्तिम दिन गुरुवार को केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगडी ने डीरेका में नव निर्मित रेल इंजन का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोकार्पण कर इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरी तरह इलेक्ट्रिक होने की वजह से आधुनिक इंजन (वैप-7) पर्यावरण के नजरिये से भी अच्छा है। इससे प्रदूषण रोकने में मदद मिलेगी। पैसेन्जर मोड का यह 275 वां आधुनिक इंजन डीरेका में बना है। छह हजार अश्व शक्ति का यह लोको है। यह 25 हजार वोल्ट ओवरहेड की सप्लाई लेकर संचालित होता है। इसमें डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ती है। नवनिर्मित इंजन काफी आधुनिक है, जिसमें ड्राइवर के बैठने की सुविधा के साथ ही एसी कैब व हीटर कैब लगाई गई है। इंजन में अत्याधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम है। संरक्षा के लिहाज से भी इंजन को उच्च मानकों पर तैयार किया गया है। आपात काल में तेज रफ्तार इंजन को सुरक्षा के साथ रोकने की व्यवस्था भी की गई है। लोकार्पण समारोह में डीरेका महाप्रबंधक रश्मि गोयल, डीआरएम वीके पंजियार सहित रेलवे के आला अफसर मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal