आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराने को मेडिकल कॉलेज को पत्र दिया
शाहजहांपुर : यौन उत्पीड़न में फंसे पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की हालत बेहद नाजुक होने पर उन्हें गुरुवार को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज ने लखनऊ के केजीएमसी में रेफर किया है जबकि स्वामी ने कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराने की बात कही है। शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस एमपी गंगवार ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद को बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को स्वामी चिन्मयानंद की हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। यहां के डॉक्टरों का कहना है कि स्वामी के हार्ट में कुछ कमी है। हार्ट की जांच के लिए उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है लेकिन स्वामी चिन्मयानंद ने शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से जाते हुए सीएमएस को आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करवाने के लिए एक पत्र लिख कर दिया है।इसके बाद वे मेडिकल कॉलेज से अपना डिस्चार्ज पेपर लेकर दिव्यधाम के लिए रवाना हो गये।
प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वामी चिन्मयानंद के मामले में योगी सरकार को निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा है कि उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपित विधायक को भाजपा सरकार और पुलिस का संरक्षण मिलने का हश्र सबके सामने है। अब भाजपा सरकार और उप्र पुलिस शाहजहांपुर मामले में वही कार्यप्रणाली दोहरा रही है। पीड़ित लड़की भय में है लेकिन भाजपा सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal