महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वापसी की उम्मीद करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी के पांच वरिष्ठ नेताओं को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपल ने कहा, ‘ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’

उन्होंने कहा कि पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक को विदर्भ क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे को मुंबई और पार्टी के कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पार्टी ने वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल को पश्चिमी और कोंकण क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि आरसी खुनटिया को उत्तरी क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी के इस कदम को नई रणनीति माना जा रहा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दो प्रभारी बनाए थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal