जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद श्रीनगर जाएंगे. गुलाम नबी आजाद को सुप्रीम कोर्ट की इजाजत से कश्मीर जाने का मौका मिला है. वह चार दिनों से घाटी में रहेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले तीन बार गुलाम नबी आजाद को एयरपोर्ट से लौटा दिया गया था.

बता दें कि 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर जाने की अनुमति दी थी. गुलाम नबी आजाद बारामूला, अनंतनाग, श्रीनगर और जम्मू जिलों का दौरा कर सकते हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक वे इन जगहों पर किसी तरह की राजनीतिक रैली नहीं कर पाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 8, 20 और 24 अगस्त को श्रीनगर जाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal