शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक में दखल रखने वाले व दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद को आखिरकार कई दिनों की जद्दोजहद के एसआईटी ने दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसआईटी ने चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद प्रकरण व उनसे रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी टीम द्वारा बड़ी बारीकी से जांच की गई है। जांच के दौरान दोनों मामले के जो वीडियो प्राप्त टीम को मिले थे उनकी फोरेंसिक जांच व पीड़िता के बयानों के बाद एसआईटी ने शुक्रवार सुबह चिन्मयानंद को दुष्कर्म के मामले में उनके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सीय जांच के बाद चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। डीजीपी ने बताया चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले मे एसआईटी टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal