महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन पर लगभग सहमति बन गई है. कुछ ऐसे ही संकेत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए. उन्होंने दावा किया कि दो दिनों के भीतर दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा हो जाएगी. उद्धव ठाकरे के बयान से पता चलता है सीटों के मसले पर शिवसेना का रुख अड़ियल नहीं बल्कि नरम है.
![]()
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि गठबंधन में सीटें उसी फॉर्मूले पर बंटेंगी, जिसे लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मीटिंग में फाइनल तय किया गया था. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने 23 सीटों पर, जबकि बीजेपी ने 25 सीटें पर चुनाव लड़ा था. इस प्रकार लोकसभा चुनाव में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में थी. जिस तरह से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले के आधार पर विधानसभा में भी सीटों के बंटवारे की बात कही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal