कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा शनिवार की देर रात नई दिल्ली पहुंच गए. वह रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली पहुंचने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि हम अपनी पार्टी के अध्यक्ष से सुबह 8.30 बजे मुलाकात करेंगे. उन्होंने मुलाकात के संबंध में बताया कि राज्य की राजनीतिक प्रगति और अन्य चीजों पर चर्चा होगी.
येदियुरप्पा के साथ उनकी कैबिनेट के दो मंत्री भी दिल्ली पहुंचे हैं. माना यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अमित शाह से मिलकर 14 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रणनीति और टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal