अयोध्या : रामनगरी में रविवार को मॉरीशस, त्रिनिडाड एवं टोबैको के 23 श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये। दर्शन के उपरांत सभी विदेशी मेहमानों ने हनुमानगढ़ी के भी दर्शन पूजन व सरयू स्नान भी किया। विदेशी श्रद्धालुओं ने रायगंज स्थित अयोध्या शोध संस्थान के तुलसी स्मारक भवन में शिल्प कलाओं के साथ कोदंड राम की प्रतिमा का भी अवलोकन किया। यह सभी विदेशी मेहमान लखनऊ के संगीत कला अकादमी में आयोजित रामायण महोत्सव में शिरकत करने शनिवार को लखनऊ पहुंचे थे। उसके बाद सभी विदेशी मेहमान अयोध्या पहुंचे। अयोध्या शोध संस्थान के व्यवस्थापक रामतीर्थ ने कहा कि मॉरीशस, त्रिनिडाड व टोबैको के रहने वाले श्रद्धालुओं के पूर्वज अयोध्या के ही थे। यही वजह है कि इन देशों के लोगों की अयोध्या के प्रति आस्था बहुत गहरी है। राम लीला को बढ़ावा देने के लिए सरकार विदेशों की भी रामलीला का मंचन करा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal