नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पत्रकारिता और जनसंचार (पीजीजेएमसी) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए मौजूदा पात्रता की शर्तों को संशोधित कर दिया है। जुलाई, 2019 सत्र के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि इस कोर्स को करने के लिए अभी तक दो साल का कार्यानुभव अनिवार्य था। विश्वविद्यालय ने सोमवार को इस शर्त को समाप्त करने की घोषणा कर दी। उम्मीदवार अब तत्काल प्रभाव से बिना किसी अनुभव के इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal