राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज विदेशी मीडिया से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होने वाली इस मुलाकात के दौरान संघ प्रमुख विदेशी मीडिया को संघ की गतिविधियों की जानकारी देंगे और संघ से जुड़ी धारणाओं पर रोशनी डालेंगे. इस मुलाकात के बारे में बताते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने कहा कि संघ प्रमुख नियमित अंतराल पर समाज के विभिन्न वर्गों से भेंट कर संघ का विचार, कार्य और समसामायिक विषयों पर चर्चा करते हैं.

माना जा रहा है कि आरएसएस के संबंध में विदेशी मीडिया की गलतफहमी दूर करने की एक कोशिश होगी. आरएसएस प्रमुख अतंरराष्ट्रीय प्रकाशनों और समाचार चैनलों के करीब 70 पत्रकारों से बातचीत करेंगे और विभिन्न मसलों पर उनके सवालों का जवाब देंगे जिसमें किसी भी विषय के लिए मना नहीं किया जाएगा.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक आरएसएस के पदाधिकारी ने बताया कि सरसंघचालक की विदेशी मीडिया के साथ बातचीत को लेकर पिछले कुछ समय से विचार किया जा रहा था, लेकिन जर्मन राजदूत वाल्टर लिंटर से उनकी मुलाकात के बाद अतंरराष्ट्रीय मीडिया में प्रतिक्रिया आने के बाद तत्काल इस पर फैसला लिया गया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal