कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने मंगलवार को दावा किया है कि सारदा चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार की हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लोग करा सकते हैं। इशारे-इशारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के चिटफंड घोटाले में शामिल होने का दावा करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर राजीव कुमार सीबीआई के हाथों गिरफ्तार होते हैं तो पूछताछ में वह बुआ-भतीजे के बारे में सारा खुलासा कर सकते हैं। इससे उनका भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा। इस आशंका से राजीव कुमार की हत्या कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर राजीव कुमार गिरफ्तार होते हैं तो यह तय है कि चिटफंड घोटाला मामले में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आएगा ही।
तृणमूल कांग्रेस को भी आशंका सता रही है इसलिए राजीव कुमार की जिंदगी खतरे में है। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार की जान को खतरा इसलिए है क्योंकि उनके पास कई राज है। सिंह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ही पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि एक समय में मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजीव कुमार का इस्तेमाल अपने बचाव में किया और अब षडयंत्र कर उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक पर भी हमला बोला। सिंह ने कहा कि ज्योतिप्रिय मल्लिक भी अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं और वह सबकुछ कर रहे हैं जो प्रत्याशित नहीं है। जादवपुर विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले की उन्होंने निंदा की और छात्रों के बीच से बाबुल सुप्रियो को सुरक्षित निकालने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सराहना भी की। वह बारासात की विशेष अदालत में एक मामले में पेशी के लिए पहुंचे थे। उसी समय मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal