प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताए जाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा है। ओवैसी ने डोनाल्ड ट्रंप को जाहिल बता दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को महात्मा गांधी जी के बारे में नहीं पता है।

एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद ओवैसी ने कहा कि ‘पिता’ की उपाधि केवल गांधीजी को हासिल है। पीएम मोदी कभी फादर ऑफ इंडिया नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रॉनल्ड ट्रंप एक जाहिल आदमी हैं और पढ़े-लिखे ज्यादा नहीं हैं। ना तो उनको हिंदुस्तान के बारे में कुछ मालूम है और न उनको महात्मा गांधी के बारे में कुछ पता है।
पीएम मोदी की अमेरिकी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली से तुलना किए जाने पर ओवैसी को आपत्ति नहीं है। ओवैसी ने कहा कि एलविस प्रेस्ली गायक थे। हमारे प्रधानमंत्री भी मजमा जमाते हैं। दोनों में कनेक्शन है।
इधर, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के लिए इसे गर्व का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस पर गर्व नहीं होता है, तो हो सकता है कि वह खुद को भारतीय नहीं मानता हो।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal