जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाबंदी के दिन आ गए हैं. आतंकवादी हमलों के मद्देनजर श्रीनगर समेत कई इलाकों में शनिवार को आवाजाही रोक दी गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. सेना के शिविरों और सैन्य स्टेशनों समेत कई जगहों पर आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई. इससे पहले शुक्रवार को जानकारी मिली थी कि सुरक्षा के तहत श्रीनगर हवाई अड्डे के पास बंकर बनाए गए हैं.

घाटी में आज तीन जगहों पर आतंकियों ने हमला किया. वहीं गांदरबल के नारंग इलाके में भी मुठभेड़ हुई जहां 3 आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों ने श्रीनगर के डाउन टाउन में भी ग्रेनेड हमला किया है.
आतंकी साजिश को देखते हुए श्रीनगर घाटी में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. साथ ही श्रीनगर समेत कई इलाकों में पाबंदियां दोबारा लगा दी गई हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal