खगड़िया : जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत शुंभा पंचायत के मनरूपा गांव में रविवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें बारिश के पानी में स्नान कर रही थींं। मिली जानाकारी के अनुसार मनरूपा गांव निवासी सुरेश महतो की 08 वर्षीय आरती कुमारी एवं दीपु महतो की 05 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी बारिश के पानी में स्नान कर रही थीं। इस दौरान सड़क किनारे गड्ढे में पांव फिसलने से गहरे पानी में दोनों समा गई। बताया जाता है कि दोनों मृतका आपस में चचेरी बहन हैंं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चियोंं को पानी से निकाल कर अचेतावस्था में स्थानीय पीएसची में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों बच्चियोंं को मृत घोषित कर दिया। अलौली पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सीओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के आश्रितों को अनग्रह अनुदान राशि मुहैया कराई जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal