लखनऊ/शाहजहांपुर : पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री एवं यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ कांग्रेसी पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे, तो दूसरी तरफ जिला जज ने चिन्मयानंद की जमानत अर्जी को खरीज कर दिया, वहीं देर शाम लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती स्वामी चिन्मयानंद को भी वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद वे उपचार के बहाने नाटक करते हुये केजीएमयू पहुंचे गए। वहां चिकित्सकों ने आंख के उपचार करने के बाद उन्हें वहां से जाने के लिए बोल दिया। इसके बाद बीती देर रात चिन्मयानंद को पुलिस ने शाहजहांपुर जिला जेल में दाखिल करा दिया है।
उल्लेखनीय है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विधि छात्रा दुष्कर्म मामले में स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां से 23 सितम्बर को अचानक सीने में दर्द तथा निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद स्वामी चिन्मयानंद को लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस अभिरक्षा में उनका उपचार किया जा रहा था। वहीं, सोमवार शाम शाहजहांपुर में जिला जज द्वारा उनकी जमानत याचिका खारीज कर दी गई। तो दूसरी तरफ एसजीपीजीआई तथा केजीएमयू से भी उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस मंगलवार रात लगभग ढाई बजे स्वामी चिन्मयानंद को एम्बुलेंस से लेकर शाहजहांपुर जिला जेल पहुंची। जहां जेल प्रशासन ने कानूनी कार्यवाही करने के बाद चिन्मयानंद को जेल में दाखिल कर लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal