खगड़िया : खगड़िया जिला के प्रभारी सह खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज पाल के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों को बुधवार से सूखा राशन मिलने लगा है। प्रभारी सचिव ने बुधवार को गोगरी अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। रामपुर बाढ़ राहत शिविर के वासी पीड़ितों में शिविर में व्याप्त कुव्यवस्था की ओर प्रभारी सचिव का ध्यान दिलाया। उल्लेखनीय है कि गंगा और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद जिले के चार प्रखंड खगड़िया, मानसी, गोगरी और परबत्ता के कुल 23 पंचायतों के लोग बाढ़ प्रभावित हैं। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले की चार पंचायत पूर्णरूप से और19 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हैं। इनमें 64 प्रभावित गांवों में एक लाख 57 हजार 490 व्यक्ति तथा 10300 पशु बाढ़ से प्रभावित हुये हैं। प्रभावित इलाकों में 53 सरकारी तथा 42 निजी नावें चलायी जा रही हैं। राहत और बचाव के लिये एसडीआरएफ के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम गुवाहाटी से आयी है। खगड़िया शहर के महात्मा गांधी रोड से पानी निकाल दिया गया है, जबकि वार्ड नंबर 1, 2, 24 व 26 आदि इलाके में अभी भी पानी भरा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal