भारी बारिश के बाद बिहार की राजधानी पटना की हालत को लेकर अब बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पटना भ्रष्टाचार की वजह से डूबा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अफसर फोन नहीं उठाते हैं और कॉल बैक भी नहीं करते.

रामकृपाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस हिसाब से पटना में 15 सालों में आबादी बढ़ी है, उस हिसाब के काम नहीं हुआ है. ठेकेदारी में काफी गोलमाल हुआ है. वहीं कामचलाऊ नाव पर फोटो खिंचवाने वाले वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई इसे प्रमाणित कर दे तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal