प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है. प्याज के निर्यात पर रोक के बाद पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश परेशान है. भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत द्वारा अचानक प्याज का निर्यात बंद कर देने से हमें परेशानी हो गई.

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि मुझे नहीं पता कि प्याज को क्यों बद किया गया, हमने प्याज खाना बंद कर दिया. आगे से अगर इस तरह कोई कदम भारत उठता है तो कृपया पहले जानकारी दे ताकि हम भी व्यवस्था कर लें.
शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि 2041 तक बांग्लादेश एक विकसित देश बन जाएगा. शेख हसीना ने कहा कि भारत के साथ हमारे संबंध काफी अच्छे हैं, और मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच रिश्ता और मजबूत होगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal