जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. जेडीयू के केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने नामांकन किया है. अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. इससे पहले शरद यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे.

इससे पहले बिहार जेडीयू में राज्य के स्तर पर चुनाव हुआ था. पार्टी के सीनियर नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को एक बार फिर बिहार जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था. वशिष्ठ नारायण सिंह राज्यसभा के सांसद हैं. साल 2000 से लगातार वो पार्टी के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही बिहार प्रदेश जेडीयू के साल 2019-22 के लिए संपन्न हुए सांगठनिक चुनाव में राज्य के 46 जिलों के अध्यक्षों का चुनाव भी हुआ.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal