कानपुर : जनपद में आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर दिल्ली एटीएस व झारखंड की पुलिस ने छापेमारी की है। टीम ने कल्याणपुर इलाके में कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को पकड़ा है जबकि एक के भाग जाने की जानकारी मिली है। फिलहाल इस पूरी कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को कोई खबर नहीं है। हालांकि दिल्ली में मिले आतंकी इनपुट के बाद देश में हाई अलर्ट घोषित होने पर कानपुर में एक बार फिर संदिग्धों को पकड़ा जाना गंभीर चिंता का विषय है।
जनपद के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के कल्याणपुर कलां में रहने वाले सज्जन बाजपेई मेस्टन रोड स्थित एक कपड़ा दुकान में प्राइवेट कर्मी है। परिवार में पत्नी रंजना व तीन बच्चे हैं। 15 दिन पूर्व सज्जन बाजपेई का स्पाइनर का आपरेशन लक्ष्मी हॉस्पिटल में था, उसी दौरान इनके मकान में चार युवक रहने आए। उन्होंने बेटी से युवकों का आधार कार्ड लेकर कमरा किराये पर रहने के लिए दे दिया। चारों ने खुद को झारखंड का निवासी बताते हुए कलकत्ता से कपड़े लाकर बेचने वाला बताया था। शनिवार की भोर सज्जन बाजपेई के घर अचानक दो सादी व दो बावर्दी पुलिस कर्मियों ने छापा मारा। उन्होंने आतंकी को घर में रखने की जानकारी देते हुए साथ लाए लगभग नौ साल के किशोर के साथ कमरे में रह रहे संदिग्ध तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक साथी कार्रवाई से पूर्व भाग चुका था।
संदिग्ध आतंकियों को पकड़ते हुए टीम ने कमरे की तलाशी ली, जिसमें जानकारी के मुताबिक दो मोबाइल व 150 के करीब मोबाइल कवर बरामद हुए। टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर साथ आए छोटू नाम के किशोर के साथ पास ही स्थित मंजू के घर पर भी छापेमारी की लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिला। इसके बाद हिरासत में लिये गए तीनों संदिग्धों को छापेमारी करने आई टीम साथ ले गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal