महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी प्रमुख शरद पवार के अलावा प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, नवाब मलिक के नाम शामिल हैं। इनके अलावे अन्य कई नेता पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।

एनसीपी ने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है, उसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख खत्म हो चुकी है और प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
मालूम हो कि महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला भाजपा-शिवसेना वाले गठबंधन एनडीए और कांग्रेस-एनसीपी वाले गठबंधन के बीच है। महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को मतदान होना है, जबकि 24 को मतगणना है। यानी 24 को चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे और तय हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal