उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की आवाज का आज नमूना लिया जाएगा. स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) चिन्मयानंद को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है. इसके साथ ही रंगदारी मांगने के केस में पीड़िता और उसके तीनों दोस्तों की आवाज का भी नमूना लिया जाएगा.

दरअसल, स्वामी चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में सभी आरोपियों के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति कोर्ट ने दी है. एसआईटी ने चिन्मयानंद, पीड़िता और पीड़िता के तीन दोस्तों की लैब में वॉइस सैंपल लिए जाने की अपील कोर्ट से की थी, जिसके बाद 5 अक्टूबर को कोर्ट ने एसआईटी की अर्जी को मंजूर कर लिया
चिन्मयानंद का छात्रा से मालिश करवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही पीड़िता का चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पीड़िता और उसके तीन दोस्त वीडियो में दिखाई दे रहे थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal