कुशीनगर : जिले की हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकटिया से डेढ़ किमी. दूर दुबौली गांव के समीप गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे एक पत्रकार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर एसपी समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन और बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। गांव सिकटिया निवासी पत्रकार राधेश्याम शर्मा अपने गांव से डेढ़ किमी दूर दुबौली गांव के समीप किसी कार्य से गए थे। वहीं पर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि छानबीन चल रही है। पुलिस टीम बदमाशों की सुराग में लगी है। अभी सटीक रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal