अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी खुलकर एलएलएम छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में आ गए हैं. नरेंद्र गिरी ने चिन्मयानंद को किसी साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि स्वामी चिन्मयानंद को तुरंत रिहा किया जाए. नरेंद्र गिरी ने कहा कि जिस लड़की के द्वारा यह साजिश की गई है उसको और कड़ी सजा दी जाए.

अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरी गिरी ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद महानिर्वाणी अखाड़े से आते हैं और उनके अखाड़े द्वारा हमसे कोई भी बात नहीं की गई है. मगर देश में एक ऐसा गिरोह चल रहा है जो संतो, राजनेताओं और कई प्रतिष्ठित लोगों को बदनाम करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर स्वामी चिन्मयानंद दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जा सकती है, मामले की पूरी जांच के बाद सत्यता सामने आएगी कहीं ऐसा ना हो कोई उनको फंसा रहा हो इस पर भी जांच की जाएगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal