जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव में सादगी से मनी जयंती
बलिया : लोक नायक जयप्रकाश नारायण की 117वीं जयंती शुक्रवार को सादगी के साथ मनाई गयी। राष्ट्रीय स्तर का कोई बड़ा नेता जेपी की जयंती पर नहीं पहुंचा। सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता जेपी की जयन्ती पर इस बार बाढ़ व भारी बरसात का असर साफ तौर पर दिखा। हालांकि जिले से जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन के लोगों व जेपी के विचारों से प्रेरित लोगों ने माल्यार्पण कर जेपी को नमन किया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि जेपी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके आदर्शों पर चलकर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। जयन्ती के अवसर पर सुबह 9 बजे से ही आचार्य नरेन्द्र देव बाल विद्या मन्दिर के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। जयप्रकाश नारायण अमर रहें, भारत माता की जय आदि गगन भेदी नारे लगाते हुए गांव भ्रमण कर 11 बजे जेपी स्मारक प्रतिष्ठान पर पहुंचे। इसके बाद माल्यार्पण का क्रम शुरू हुआ।
समाजवाद के पुरोधा जेपी की जयंती पर जिले के जनप्रतिनिधियों के बीच खड़े जेपी के प्रपौत्र डा. कौशिक सिन्हा, विवेक प्रसाद, सारिका, पूजा, विवेक, आदित्य कौशिक, श्रेया, ईशान, श्रीनिवास प्रसाद आदि ने माल्यापर्ण कर जेपी को नमन किया। उसके बाद राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू, विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने माल्यार्पण किया। जेपी का गांव सिताब दियारा क्षेत्र में यूपी के जिम्मे जयप्रकाश नगर है तो बिहार वाले हिस्से में लाला टोला। बिहार स्थित लाला टोला में हुए कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त, डीएम सारण सुब्रत सेन, एसपी सारण हरिकिशोर, जेपी विवि छपरा के कुलपति हरिकेश सिंह आदि ने जेपी को नमन किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal