आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर हमला बोला है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है. विपक्षी दलों के नेताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. नायडू ने कहा कि ‘मैं उनके लिए अच्छा हूं जो मेरे लिए अच्छे हैं. जगन मोहन रेड्डी एक साइको की तरह काम कर रहे हैं.’

बता दें, आंध्र प्रदेश की राजधानी में नागरिक प्रशासन की ओर से अभी हाल में कृष्णा नदी के तट पर बने अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह एक स्पष्ट संकेत भी है कि इसका अगला निशाना पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू का निवास हो सकता है. आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीसीआरडीए) के अधिकारियों ने वंदावल्ली गांव में नायडू के आवास के पास एक टीडीपी नेता के अनाधिकृत निर्माण को ढहा दिया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal