राजस्थान के बीकानेर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 आंकी गई है। यह झटके रविवार को सुबह 10.36 मिनट के लगभग महसूस हुए। जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गए। एक-दूसरे को फोन करके लोगों ने इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। लोगों का कहना है कि भूकंप का झटका काफी तेज था। जिसके कारण वह घरों से बाहर निकल गए। यह झटके बीकानेर शहर सहित खाजूवाला, सत्तासर, छत्तरगढ़, कालासर व नुरसर सहित करीब अधा दर्जन गांवों में महसूस हुए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal