जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कई शहरों में आतंकी साया मंडरा रहा है. इसके मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सभी राज्यों के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) चीफ के साथ बैठक करेंगे.

इस दौरान आतंक विरोधी अभियानों की समीक्षा होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में दूसरे दिन यानी मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही देश में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. जांच एजेंसिया किसी भी तरह के आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए एक्शन मोड में हैं.
इस बैठक को अजित डोभाल भी संबोधित करेंगे. इस बैठक में आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी, साथ ही अलग-अलग राज्यों के एटीएस के साथ आपसी सामंजस्य बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal