जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा किया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत की जनसंख्या सवा सौ करोड़ नहीं, बल्कि 150 करोड़ है और हम चीन से आगे निकल चुके हैं. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर मेरठ से बीते 11 अक्टूबर को बीजेपी के नेतृत्व में निकली यात्रा का रविवार को जंतर-मंतर पर समापन हो गया. इसी कार्यक्राम में गिरिराज सिंह ने ये दावा किया है.

उन्होंने अपने इस दावे के समर्थन में कहा, “वर्तमान समय में 125 करोड़ भारतीयों के पास आधार है, वहीं 20 प्रतिशत यानी 25 करोड़ नागरिक बिना आधार के हैं और लगभग पांच करोड़ बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए अवैध रूप से भारत में रहते हैं. इससे पता चलता है कि हमारे देश की जनसंख्या सवा सौ करोड़ नहीं, बल्कि 150 करोड़ है.’’
गिरिराज ने आगे कहा, “हमारे पास कृषि योग्य भूमि दुनिया का करीब दो प्रतिशत है, पीने योग्य पानी चार प्रतिशत है और जनसंख्या दुनिया की 20 प्रतिशत है. चीन से तुलना करें तो हमारा क्षेत्रफल चीन का लगभग एक-तिहाई है और जनसंख्या वृद्धि की दर चीन से तीन गुना है. चीन में प्रति मिनट 11 बच्चे और भारत में प्रति मिनट 33 बच्चे पैदा होते हैं.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal