लखनऊ : डालीगंज पुल से बड़ा इमामबाड़ा मार्ग पर बनी दरिया वाली मस्जिद के बढ़ते कदम को जिला प्रशासन ने रोक दिया है। मस्जिद के लोगों द्वारा पार्क की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिए प्रशासन ने सोमवार को हटाया। सोमवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर केजीएमयू के गेट नम्बर 24 के सामने पहुंचा, जहां दरिया वाली मस्जिद के पीछे से उनके द्वारा बनाये गये गेट नम्बर तीन को बुलडोजर से गिराया गया। इसके बाद पार्क की जमीन के भीतर घुसकर बुलडोजर से मस्जिद के पीछे चल रही एक पक्के खान पान की जगह को गिरा दिया। मस्जिद के गेट नम्बर दो की तरफ हो रहे निर्माण कार्य को रोकवाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने पुन: कोई कार्य न कराने की हिदायत दी।
अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अजय कुमार राय ने बताया कि पिछले दिनों एक संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने दरियावाली मस्जिद के लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण करने और नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने की जानकारी दी गयी थी। उनके द्वारा इस पर आपत्ति भी दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने एक प्रपत्र उन्हें सौंपा था, जिस पर जांच कराने पर कब्जा कराने की बात सामने आयी। उन्होंने बताया कि मस्जिद के लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजवायी गयी लेकिन जब वे नहीं मानें तो आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है। उन्हें चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण या कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal