नई दिल्ली : पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई टाल दी है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। दरअसल आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता संविधान बेंच में हो रही सुनवाई में व्यस्त थे इसकी वजह से ये सुनवाई टली। सुनवाई के दौरान एएसजी केएम नटराज ने कोर्ट से कहा कि इस मामले पर सुनवाई 18 अक्टूबर तक के लिए टाल दी जाए, क्योंकि तुषार मेहता व्यस्त हैं लेकिन कोर्ट ने नटराज को अपनी दलीलें रखने को कहा।उसके बाद नटराज ने सीबीआई के जवाबी हलफनामे से अपनी दलीलें रखने लगे। वे अपनी दलीलें रख रहे थे, उसी समय बीच में तुषार मेहता कोर्ट में पहुंचे और कहा कि हमने संविधान बेंच से पांच मिनट का समय लिया है। अब जब चिदंबरम को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है तो इस मामले पर सुनवाई टालने में कोई दिक्कत नहीं है। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम सीबीआई मामले की सुनवाई कर रहे हैं, ईडी के मामले की नहीं। मेहता ने कहा कि मैं संविधान बेंच से 17 अक्टूबर को फ्री हो जाऊंगा, इसलिए सुनवाई 18 अक्टूबर को 2 बजे से रख ली जाए। उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 18 अक्टूबर तक टालने का आदेश दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal