बर्ड की निदेशक टीएस राजी गैन ने किया शुभारम्भ
लखनऊ : नाबार्ड यूपी क्षेत्रीय कार्यालय, गोमती नगर में गुरुवार से पांच दिवसीय शिल्प कुंभ–2019 का शुभारम्भ हुआ। शिल्प मेले का उद्घाटन बर्ड की निदेशक टी.एस. राजी गैन ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथियों में राष्ट्रीेय बैंक स्टाफ महाविदयालय के प्रधानाचार्य एस.वी.सरदेसाई एवं नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्यन महाप्रबंधक शंकर ए.पांडे शामिल थे। इस अवसर पर बर्ड की निदेशक राजी गैन ने शिल्पीकारों का उत्साधहवर्धन किया तथा उन्हें खरीददारों की मांगों को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पावदों एवं उसकी पैकेजिंग में आवश्यक बदलाव करने की सलाह दी।
मेले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये शिल्पकार, हैण्डलूम एवं हैण्डीेक्राफट (जीआई सहित) उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री कर रहे हैं। मेले में बिक्री के लिए उपलब्ध उत्पाद निम्न हैं– बनारसी साड़ी, आजमगढ़ ब्लैनक पॉटरी, फ़िरोज़ाबाद कांच प्रोडक्ट, बागपत होम फर्निशिंग सामान, लखनऊ चिकनकारी, मऊ हैण्डलूम, बहराइच गेहूं डंठल वर्क, प्रयागराज का आर्गैनिक फूड प्रोडक्ट्स इत्यादि। मेले का मुख्य उद्देश्य शिल्पहकारों को मार्केटिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मेला 16 से 20 अक्टूबर 2019 तक सुबह 11.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक चलेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal