जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले देश के पांचवें और वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अपनी दिलेरी और जोखिम लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। तभी तो उनके खतरनाक कारनामों के सामने जेम्स बॉन्ड के किस्से भी फीके हो जाते हैं। डोभाल एक ऐसे शख्स का नाम है जो दुश्मन की मांद में जाकर उसे मारने में यकीन रखता है और पाकिस्तान को उससे बलूचिस्तान छीन लेने की सीधी चेतावनी देने का माद्दा रखता है।

देश की हिफाजत के लिए पाकिस्तान के लाहौर में 7 साल मुसलमान बनकर रहना हो या फिर ऑपरेशन ब्लू स्टार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का मामला हो, डोभाल की दिलेरी, काबिलियत और साहस देखकर उनके दुश्मनों की सांसें फूलने लगती हैं।
अस्सी के दशक में पंजाब की हालत बहुत ज्यादा खराब थी और नाजुक दौर से गुजर रही थी उस वक़्त अजित डोभाल पंजाब गए और ब्लैकथंडर ऑपरेशन में योगदान दिया| अजित डोभाल ने ब्लैकथंडर ऑपरेशन मे खुद को साबित किया
सेना में कीर्ति चक्र बहुत बड़ा पुरस्कार माना जाता है, जो सेना के बाहर के लोगों को नहीं मिलता है मगर अजित डोभाल अकेले पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal