बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुहर के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व करेंगे.

उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है, हम लोग उस निर्णय के साथ हैं. स्वाभाविक है कि बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगा जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं.” गिरिराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बराबरी की सीटों पर चुनाव लड़े थे. उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव भी इसी आधार पर लड़ा जायेगा.
गिरिराज सिंह ने बिहार में आई बाढ़ के बाद नीतीश कुमार पर विफलता का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को. जिसपर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने नेताओं को नियंत्रित करें.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal