सीतापुर : कमलेश तिवारी की हत्या के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं का उनके परिजनों से मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार रात को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के महमूदाबाद पहुंचने के बाद भाजपा नेतृत्व भी सकते में आ गया है। कल मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की मां के बयान को भाजपा नेतृत्व ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। उसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक कमलेश तिवारी के परिजनों को दिलासा देने उनके घर महमूदाबाद पहुंचे। पाठक ने परिजनों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि यह घटना दिलों को झकझोर देने वाली है। व्यक्तिगत रूप से मैं बहुत दुखी हूं, मेरे खून के रिश्ते हैं। इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए|
कानून मंत्री ने कमलेश तिवारी की मां को दिलासा देते हुए कहा कि परिवार की हर मांग सरकार पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि हत्यारे शीघ्र ही पकड़े जाएंगे और सरकार उनका मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जायेगा। सरकार हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए वचनबद्ध है। कानून मंत्री के साथ सेवता विधायक ज्ञान तिवारी भी परिजनों से मिले तथा उन्हें शीघ्र ही न्याय मिलने का आश्वासन दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal