धन की इच्छा सभी को है. धन को अपने यहां स्थाई रूप से तिजोरियों में भर हुआ देखना भला कौन नहीं चाहता है. लेकिन कहते हैं ना कि मां लक्ष्मी चंचला हैं. वो कहीं भी कभी भी एक जगह टिक कर नहीं रहती हैं. लेकिन अगर लक्ष्मी की कृपा मिल जाए तो जीवन सुख में बीतता है.

अब ऐसे में सवाल ये कि कैसे मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा. आखिर क्या जतन किए जाएं जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर ऐसा वरदान दें. जिससे इस भौतिक दुनिया का हर सुख मिल जाए. आइए आपको बताते हैं मां लक्ष्मी के उन 18 पुत्रों की पूजा उपासना के तरीके जिनको पुकारने पर मां लक्ष्मी दौड़ी चली आती हैं.
ज्योतिषी मानते हैं कि मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों ने नाम पुकारने पर मां लक्ष्मी भक्तों के पास चली आती हैं और मनचाहा वरदान दे जाती हैं. ज्योतिषी तो यहां तक कहते हैं कि अगर अचानक रुपये पैसे की तंगी हो जाए तो मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम पुकारने से पैसों की तंगी खत्म हो जाती है. ज्योतिषी मानते हैं कि तीन स्थानों पर लक्ष्मी जी सदा निवास करती हैं.
वैसे तो लक्ष्मी जी वहां हमेशा निवास करती हैं, जहां गणपति पूजे जाते हैं, लेकिन अचानक रुपये की जरूरत आऩ पड़े तो मां लक्ष्मी की बजाए उनके पुत्रों का नाम जपना बहुत कल्याणकारी माना जाता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal