हरियाणा चुनाव की मतगणना के रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है, जिसको लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकारा है कि हरियाणा चुनाव में कहीं ना कहीं प्रबंधन में कमी रह गई।

उन्होंने कहा कि मुझे स्पष्ट दिख रहा है कि प्रबंधन में कमी रह गई। भाजपा के कार्यकर्ता निर्दलीय खड़े हो गए और हम उन्हें समझा नहीं पाए।
हरियाणा में हमें अनुकूल वातारवण दिखाई नहीं दिया, लेकिन हम सरकार बनाने जा रहे हैं। कई निर्दलीय जीतते दिख रहे हैं, जो भाजपा से अलग होकर लड़े थे। हमें कई निर्दलीयों का साथ मिलेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal