हरियाणा में सरकार बनने की तस्वीर साफ हो चुकी है. राज्य में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हाथ मिला लिया है.

जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियाणा का मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उपमुख्यमंत्री जेजेपी का होगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी सरकार बनाएंगे.
शुक्रवार रात बीजेपी और जेजेपी के नेताओं की बैठक हुई. अमित शाह ने कहा कि प्रदेश की जनादेश का आदर करते हुए दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है. इस बैठक में यह तय हुआ कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा और उपमुख्यमंत्री जेजेपी का होगा.
उन्होंने कहा कि कई निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. शनिवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मंत्रियों के नाम पर फैसला लिया जाएगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal