तमिलनाडु में दिवाली के दौरान हुई शराब की बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। त्योहार के दौरान तीन दिनों में बेची गई शराब से सरकार को 455 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। सरकार ने इस सीजन के दौरान 385 करोड़ रुपये के शराब बिक्री का लक्ष्य रखा था।

रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित शराब की खुदरा दुकानों से हुई बिक्री के दौरान यह रिकार्ड बना। जबकि 2018 में इसकी बिक्री 325 करोड़ रुपये की हुई थी। सूत्रों ने बताया कि 25 अक्तूबर को 100 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जबकि 26 अक्तूबर को 183 करोड़ रुपये और 27 अक्तूबर को 172 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।
कहा जा रहा है कि पूर्व निर्धारित बिक्री लक्ष्य को पाने के लिए तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के प्रबंधन ने कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए थे। प्रबंधन ने स्टॉक की क्षमता बढ़ाने, खुदरा दुकानों को समय पर खोलने के साथ-साथ कर्मचारियों को तीन दिनों तक छुट्टी न लेने के निर्देश भी जारी किए थे।
तमिलनाडु में भारत में निर्मित विदेशी शराब की बिक्री राज्य सरकार तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से करती है। पिछले साल बजट में दी गई जानकारी के अनुसार आईएमएफएल की बिक्री से 26,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि वास्तविक कारोबार 31,757 करोड़ रुपये रहा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal