रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रूस की यात्रा के लिए मंगलवार मास्को पहुंच गए है। राजनाथ सिंह यहां सैन्य तकनीकी सहयोग पर 19वें अंतर सरकारी आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। दरअसल, इस बैठक में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग चर्चा की जाएगी। उम्मीद है कि वह रूसी संघ के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोयगू के साथ रक्षा सहयोग के सभी क्षेत्रों के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
वहीं, राजनाथ सिंह यहां रूसी उद्योग एवं व्यापार मंत्री डेनिस मांटुरोव के साथ भारत-रूस रक्षा उद्योग सहयोग सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में मेक इन इंडिया के तहत भारत और रूस के बीच रक्षा से संबंधित कारोबार को बढ़ाने के लिए चर्चा कर नए रास्ते खोजे जाएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal