बिजली विभाग की लापरवाही से गुरुवार को अस्सी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गयी। दमकल कर्मियों व क्षेत्रीय लोगों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।
बैंक के सामने एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और उसमें पहले आग लगी । क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर ट्रांसफॉमर बंद कर दिया गया है। उसे पुनः जब चालू किया गया तब ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगी। इससे बैंक के अंदर चैनल गेट के पास लगे बिजली सप्लाई वाले स्थान पर शार्ट सर्किट हो गयी। जिससे आग लग गयी। लोगों ने 100 नम्बर पर सूचना दी। तभी सूचना पाकर बैंक मैनेजर भी पहुंच गए। तब तक वहीं बगल में बैंक के एटीएम में तैनात सुरक्षा कर्मी ने मुख्य गेट खोल दिया। बैंक में लगे थर्माकोल में आग लग गयी थी जिसे दमकल कर्मियों व क्षेत्रीय लोगों ने आग पर काबू पाया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal