करतारपुर/इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डेरा बाबा नानक से रवाना किया गया पहला जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पहुंच गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में गए इस जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह बादल, एसजीपीसी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल समेत लगभग 550 लोग शामिल हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के इस सवाल पर कि उन्हें यहां आकर कैसा लग रहा है, डॉ मनमोहन सिंह ने ज्यादा बोलने से बचते हुए कहा कि यह एक बड़ा मौका है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को पहली पातशाही श्री गुरु नानकदेव जी के 550वे प्रकाशोत्सव के मौके पर पाकिस्तान-भारत की ओर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर हुए समझौते के तहत हर रोज 5000 सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए करतारपुर साहिब जा सकते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal