आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम समुद्र तट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां डूबने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके तीन दोस्त लापता हो गए हैं। दरअसल, श्रीकाकुलम में एक निजी जूनियर कॉलेज के छह छात्रों का एक समूह कलिंगपट्टनम समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गया था। इनमें से 5 छात्रों ने समुद्र में डुबकी लगाने की कोशिश की थी। इस दौरान अनापत्ति सुधीर नाम के छात्र की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन लापता हो गए जबकि अब्दुल शेख नामक एक छात्र को पुलिस ने बचाया है।
तीन लापता छात्रों – सी प्रवीण कुमार रेड्डी, के संजय और वाई पांडा का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। गारा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर लावण्या ने बताया कि तलाशी अभियान चलाने के लिए समुद्री पुलिस और एसटीएफ की टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal