शिवसेना सांसद संजय राउत गुरुवार को अपनी पुरानी गठबंधन की साथी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए दिखे। राउत ने भाजपा से कहा कि वह उसे डराए या धमकाए नहीं और शिवसेना को अपना राजनीतिक रास्ता चुनने दें। राउत ने साथ ही कहा कि हम लड़ने और मरने के लिए तैयार हैं, लेकिन धमकी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राउत ने मीडिया के सामने कड़े शब्दों में कहा कि, हम लड़ने और मरने के लिए तैयार हैं, लेकिन धमकी या जबरदस्ती की रणनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पिछले लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति-साझा फार्मूले पर शिवसेना के साथ बंद दरवाजों के पीछे की टिप्पणियों का जिक्र कर रहे है।
राउत ने आगे कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलते सुना है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री होंगे।ऐसा तो शिवसेना ने भी कहा है कि सीएम उसका होगा।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal