जैसलमेर (राजस्थान) : जैसलमेर जिले के पोखरण में सेना के युद्धाभ्यास के दौरान हुए हादसे में दो जवान चपेट में आ गए। इनमें से एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया और दूसरा घायल हो गया। यह हादसा पोखरण क्षेत्र के फलसुंड गांव के किसी इलाके में मंगलवार को हुआ। इसकी पुष्टि फलसुंड थाना प्रभारी देवकिशन ने की है। उन्होंने बताया कि फलसुंड में टैंक को लोड करते समय हुए हादसे में जवान परमेश्वर यादव शहीद हो गए। दूसरा जवान आरडी दीक्षित घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal