रायबरेली : मिल एरिया थाना क्षेत्र में बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर में बुधवार की देर रात दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर के पास बुधवार की देर रात लखनऊ से आ रही बोलेरो के सामने एक मोटरसाइकिल आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में बोलेरो असुंतलित होकर पलट गई। इसी बीच एक साइकिल सवार भी इस हादसे की चपेट में आ गया। हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में से एक की पहचान शहर के इंदिरा नगर निवासी श्यामलाल के बेटे अजय गुप्ता (28)के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं हादसे में घायल छह लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal