डीएम देवरिया पर कार्रवाई करने की सीएम योगी से मांग
लखनऊ : लखनऊ की कोर कमेटी की बैठक में डीएम देवरिया द्वारा देवरिया के सम्मानित व्यापारी संदीप जायसवाल पर भू माफिया कहकर हाथ उठाने एवं पुलिसकर्मियों द्वारा उनको पीटे जाने की घटना की घोर निंदा और भर्त्सना की गई गयी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल इस घटना का संज्ञान में लेते हुए ऐसे जिलाधिकारी जो कानून व्यवस्था संभालने के नाम पर उसको खुद ही तोड़ रहे हैं, उन पर कार्यवाही की मांग की है। संदीप बंसल ने कहा कि देश को सबसे ज्यादा राजस्व और रोजगार देने का काम व्यापारी कर रहा हैं, देश की सीमा का प्रहरी फौजी हैं तो देश की अर्थव्यवस्था का प्रहरी व्यापारी हैं। ऐसे में उस व्यापारी पर हाथ उठाया जाना निश्चित रूप से उस व्यापारी को अपमानित करना है और इस प्रकार के अपमान को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल स्वीकार करने को कतई तैयार नहीं है।
संदीप बंसल ने कहा कि उनकी देवरिया के व्यापारी संदीप जायसवाल से बात हुई है और जायसवाल का स्पष्ट कहना है कि इस पूरे प्रकरण में उनकी कोई गलती नहीं है। बंसल ने कहा कि घटना पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होती है तो आगामी 24 नवंबर को प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक राजधानी में आयोजित की जा रही है, उस बैठक में इस पर समुचित निर्णय लिया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और लखनऊ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी व लखनऊ के महामंत्री सुरेश छाबलानी, युवा व्यापारी नेता रितेश गुप्ता युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के अध्यक्ष आसिम मार्शल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन, मुकेश यादव, संजय सोनकर, युवा महामंत्री अश्वन वर्मा, प्रमुख रूप से उपस्थित थे!
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal