एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने निकाली स्वच्छता जनजागरण रैली
वाराणसी : एनसीसी दिवस के अवसर पर महाबोधि इंटर कालेज सारनाथ के एनसीसी कैडेटों ने रविवार को अपने अधिकारियों के साथ स्वच्छता जनजागरण रैली निकाली। यह रैली राष्ट्रीय संग्रहालय से प्रारम्भ हो कर विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.बेनी माधव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए डा.बेनी माधव ने कहा कि पन्द्रह जुलाई उन्नीस सौ अडतालिस को नवंम्बर माह के अन्तिम रविवार को एनसीसी की प्रथम यूनिट की स्थापना हुयी थी। यही कारण है नवंम्बर माह के चैथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। आज आवश्यकता है, कैडेट अपने चरित्र निर्माण के साथ ही साथ टीम भावना से एकता और अनुशासन के बल पर राष्ट्र को विकास के मार्ग पर अग्रसर करें। रैली के पूर्व कैडेटों ने सम्पूर्ण विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal