प्रदूषण पर सरकार को चेताया, पर्यावरण बचाने को जनता से की अपील
लखनऊ : मंगलवार से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र के लिए सोमवार की सर्वदलीय बैठक में भाग लेने साइकिल से पहुंचे कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता, एमएलसी दीपक सिंह ने कहा सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने और सरकार को अपना विरोध जताने का तरीका है, जो कल भी करूंगा। दीपक सिंह ने कहा कि प्रदेश को प्रदूषण से बचने और ईको फ्रेंडली माहौल बनाने के लिए सरकार को कागज और भाषण में कार्यवाही करने के बजाय ठोस कदम उठाना चाहिए।
अपने डालीबाग के बहुखंडी स्थित आवास से विधान सभा सर्वदलीय बैठक में भाग लेने आया हूं, मंगलवार को सदन में हिस्सा लेने भी इसी तरह आऊंगा, क्योंकि सरकार सिर्फ कागजों पर काम कर रही है। कल सदन संविधान दिवस पर सरकार से उम्मीद करूंगा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार है, सरकार जिसका अनुपालन नहीं करवा पा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal