उन्नाव : लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित दही चौकी के समीप मंगलवार की तड़के भूसा लदा ट्रक पलटने की वजह से हाइवे पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। दिन चढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या सड़क पर बढ़ी तो तमाम राहगीर गलत साइड से वाहन लेकर पहुंच गए। सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई। करीब सात बजे यातायात विभाग और पुलिस प्रशासन क्रेन लेकर ट्रक को रास्ते से हटाने के लिए पहुंचा। दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को किसी तरह से सीधा करके रास्ते से हटाया गया।
इस दौरान नगर के बाईपास, शहरी इलाके, गदन खेड़ा चौराहे तथा दूसरी ओर अजगैन थाने तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तमाम वाहनों को शहर के रास्ते मोड़कर हरदोई ब्रिज से होते हुए लखनऊ के लिए गुजारा। लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से कानपुर के लिए रवाना किया गया। जाम में घंटों फंसे लोग परेशान रहे। तमाम लोग जरूरी काम से निकले थे लेकिन वह समय से नहीं पहुंच सके। सड़क पर वाहन निकालने को लेकर राहगीरों में तू-तू मैं मैं होती रही। पुलिस प्रशासन जाम खोलने में परेशान रहा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal